मूसलाधार बारिश से पहाड़ी से गिरा मलबा,16 घंटे तक यातायात रहा ठप

जिले भर में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई जिससे जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग में मोरी पर पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे सड़क रोखड़ में तब्दील हो गई। सड़क किनारे स्थित दुकानों के भीतर भी मलबा घुस गया। छह परिवारों ने रात में ही सुरक्षित स्थान पर शरण ली। साथ ही मुख्य मोटर मार्ग पर लगभग 16 घंटे तक यातायात ठप रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा

वहीं चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क सातवें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाई है। बंगापानी के मोरी गांव में बुधवार रात लगभग दस बजे बरसाती नाले में पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे लगभग 100 मीटर सड़क पूरी तरह से मलबे से पट गई। मलबा सड़क किनारे की दुकानों के शटर को तोड़कर भीतर जा घुसा। इससे पदम सिंह परिहार का टेंट का सामान पूरी तरह से बरबाद हो गया

उधर सड़क पर मलबा होने से यातायात पूरी तरह से ठप रहा। नाले का जलस्तर अधिक होने से लोग पैदल भी आवाजाही नहीं कर सके। जिला मुख्यालय आने वाले वाहन फंसे रहे

तहसील मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों की बिजली दो दिन से गुल है। बुधवार को दिन में दो बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। बृहस्पतिवार को भी आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts