आईजी गढ़वाल रेंज ने सभी जिलों को आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर मेटल डिटेक्टर सहित सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन मौजूद होने चाहिए। शहर और देहात क्षेत्र में अभी से ही सघन चेकिंग शुरू कर दी जाए। भीड़ नियंत्रण के विशेष उपाय करने के साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।आईजी रेंज ने शनिवार को सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। उन्होंने कहा कि रेलेव स्टेशन, धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, स्नान घाटों आदि पर पुलिस का कड़ा पहरा होना चाहिए। दिन और रात में लगातार गश्त की जाए। चेक पाेस्ट पर चेकिंग के साथ संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जाए। पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि वह अपने अधीनस्थों से लगातार संवाद बनाएं। ताकि, पल-पल की जानकारी साझा की जा सके।महत्वपूर्ण स्थानों पर मेटल डिटेक्टर व एंटी सबोटाज चेकिंग की कार्रवाई को कहा।आईजी ने कहा कि हर साल स्कूलों, राजकीय कार्यालयों आदि में ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रम होते हैं। इन आयोजन स्थलों में कितनी भीड़ आने वाली है, इसका आकलन समय से कर लिया जाए। ताकि, यहां समुचित सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध पहले ही पूरे कर लिए जाएं।
Related posts
-
यहां एम्स में नई वैकेंसी, 37 विभागों में निकली भर्ती, करें अप्लाई
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागुपर को सीनियर रेजिडेंट की जरूरत है। संस्थान ने इसके लिए... -
‘अमेरिका का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण’, रूस से तेल खरीदने पर चिढ़े ट्रंप ने लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ तो भारत ने दिया ये जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर विदेश मंत्रालय ने... -
निःशुल्क लक्सरी ईवी शटल सेवा, सुरक्षा, आधुनिक सुविधा से लैस होगी अपनी ओटोमेटेड पार्किंग
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की उपस्थिति में ऋषिपर्णा...