उत्तराखंड बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध,भनेरपाणी में हाईवे करीब 800 मीटर तक क्षतिग्रस्त

बदरीनाथ हाईवे 13 अगस्त की रात से अवरुद्ध है। पीपलकोटी नगर से एक किलोमीटर जोशीमठ की ओर भनेरपाणी में हाईवे करीब 800 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया था। एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां जेसीबी की मदद से हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है।

आज बुधवार दोपहर तक हाईवे के सुचारु होने की उम्मीद है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाले तीर्थयात्री व पर्यटकों के साथ जोशीमठ क्षेत्र के लोग यहां पैदल आवाजाही कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं।
दूसरी तरफ जोशीमठ में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर टूटने से चार लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई।

 

Related posts