देहरादून नगर निगम चुनावः महापौर पद के ये हैं 11 प्रत्याशियों का नाम, जानें

देहरादून। नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। देहरादून नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। जिसमें छह निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद पर भी 431 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

देहरादून महापौर पद के प्रत्याशी का नाम

  • सौरभ थपलियाल भाजपा
  • विरेंद्र पोखरियाल कांग्रेस
  • विरेंद्र सिंह बिष्ट उक्रांद
  • राजकिशोर सिंह रावत उक्रांद (डी)
  • रविंद्र सिंह आनंद आम आदमी पार्टी
  • विजय प्रसाद भटराई, निर्दलीय
  • आरुषि सुंदरियाल निर्दलीय
  • राजेंद्र प्रसाद गैरोला निर्दलीय
  • सरदार खान पप्पू निर्दलीय
  • सुलोचना ईष्टवाल निर्दलीय
  • प्रकाश सुमन ध्यानी निर्दलीय

मतदाता सूची में नहीं मिला प्रत्याशी का नाम

वहीं आम आदमी पार्टी से मेयर पद पर नामांकन कराने पहुंचे जिलाध्यक्ष संजय क्षेत्री का नाम मतदाता सूची से गायब मिला। बताया जा रहा है कि वह नगर निगम पहुंचे और उन्होंने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद जब मतदाता सूची में नाम तलाशा तो वह गायब था। ऐसे में उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली। वह नामांकन दाखिल नहीं कर सके। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने आनन-फानन रविंद्र सिंह आनंद को प्रत्याशी बनाया गया।

बगावत पर उतरे प्रमुख चेहरे

वहीं भाजपा कांग्रेस में पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे कुछ प्रमुख चेहरे अब बगावत पर उतर आए हैं। टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है। करनपुर वार्ड से पूर्व पार्षद विनय कोहली निर्दलीय नामांकन करा चुके हैं। वहीं, देहराखास से भी भाजपा नेता सुभाष बालियान ने भी निर्दलीय पर्चा भर दिया है। कांग्रेस से भी कई पार्षदों ने निर्दलीय दावेदारी की है।

Related posts