पीएम मोदी ने आज देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी ने आज गांधीनगर में देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अहमदाबाद में कहा कि वंदे भारत एक हवाई जहाज की तुलना में ट्रेन के अंदर 100 गुना कम शोर करता है। जो लोग उड़ानों में यात्रा करने के आदी हैं, वे वंदे भारत ट्रेन का अनुभव करने के बाद इसे पसंद करेंगे। शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम आधुनिक हो, कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है। आज गांधीनगर का रेलवे स्टेशन दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाने की स्वीकृति दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हुई वंदे भारत 2.0 ट्रेन का संचालन करने वाले लोको पायलट ने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे यादगार घटना है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में तैनात लोको पायलट सतीश सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे और उनके सह-पायलट केके ठाकुर से कुछ मिनट तक बातचीत की और इस अत्याधुनिक ट्रेन और इसे चलाने के पहलू और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

Related posts