बंगाली कोठी चौक से भटकी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट बंगाली कोठी चौक से भटकते हुए मोथरोवाला रूट की ओर चली गई। आगे रास्ते में अंधेरा दिखा तो पुलिस एस्कॉर्ट को आभास हुआ कि शायद गलत रास्ते से होकर जा रहे हैं। आनन-फानन में पुलिस एस्कॉर्ट ने साइड सिग्नल देते हुए फ्लीट को फिर वापस मोड़ते हुए बंगाली कोठी चौक पहुंचाया। इसके बाद सीएम की फ्लीट दून यूनिवर्सिटी इगास पर्व के कार्यक्रम में पहुंची।

रूट भटकने से फ्लीट तय समय से करीब पांच से 10 मिनट की देरी से पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, सीएम की फ्लीट जैसे ही रिस्पना पुल पहुंची, वहां से नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस एस्कॉर्ट फ्लीट के आगे-आगे रास्ते दिखाते हुए चलने लगी। महिंद्रा शोरूम के नजदीक रास्ते में गड्ढे से पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी की सर्च लाइट की बत्ती बंद हो गई। जिसके चलते पुलिस एस्कॉर्ट को दिक्कतें होने लगी। जैसे-तैसे फ्लीट को बंगाली कोठी चौक पहुंचाया।

Related posts