उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 3200 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में 12,349 एक्टिव केस है। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून जिले के हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 1030 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 543 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 494 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 429 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 165,बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी गढ़वाल में 112 और उत्तरकाशी में 62 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज हुआ कोरोना विस्फोट..3200 लोग मिले पॉजिटिव
