भाजपा और शिंदे गुट के गठबंधन पर संजय राउत ने जमकर हमला बोला

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद संजय राउत ने भाजपा और शिंदे गुट के गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. राउत ने कहा कि ‘भाजपा और शिंदे गुट का गठबंधन एक अस्थायी व्यवस्था है, वे लोगों के पास नहीं जा सकेंगे. वे जब शिवसेना में थे तब शेर थे लेकिन अब डर के मारे सुरक्षा के साथ घुम रहे हैं. कसाब के पास भी इतनी सुरक्षा नहीं थी लेकिन जितनी कि बागी एमएलए को दी गई है। आप किससे डरते हैं ? क्यों डर रहे हैं?’

राउत ने आगे कहा ‘हमारी पार्टी कमजोर नहीं होगी, ऑक्सीजन हमारी शक्ति नहीं है. हम इसीलिए मजबूत नहीं हैं क्योंकि हम सत्ता में हैं, हम मजबूत हैं इसलिए सत्ता में हैं. लोग आते हैं जातें हैं.’ राउत ने बागी नेताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘उन्होंने हमारी पार्टी में शामिल होने का विकल्प चुना और बाहरी ताकतों के कारण चले गए। हम गांवों में जाएंगे, अन्य लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे. हमें भरोसा है कि हमलोग दोबारा चुनकर आएंगे.’

Related posts