सीएम धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग आफ किया

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. यात्रा के लिए पहला जत्था सोमवार को रवाना होगा. 3 मई यानी कि अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे. इसके साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. सीएम धामी ने श्रद्धालुओं के लिए खास स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की है.

सोमवार को सीएम धामी ने सिग्मा हेल्थ केयर द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर शुरू की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग आफ किया.

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए कटिबद्ध है.उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि सिग्मा हेल्थ केयर इस कार्य मे सरकार को सहयोग करेगा.

Related posts