देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए। दोनों छात्र होली के दिन देहरादून से ऋषिकेश घूमने आए थे। इनमें से एक छात्र आदित्य राज (22) कोलकाता निवासी और उत्कर्ष (22) उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी था। हालांकि काफ़ी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिल पाए है। पुलिस प्रशासन द्वारा अभी भी उनकी जांच जारी है।

Related posts