देहरादून: उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु का हल्ला बोल है। अपने शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड को अब पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अचोम तपस ने वुशु तालू के दाऊसु इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वुशु में अब तक एक गोल्ड मेडल के साथ 6 मेडल उत्तराखंड को मिल चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में रग्बी, बास्केटबॉल, वुशु, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग की प्रतियोगिताएं चल रही है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने वुशु में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमें अचोम तपस ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं, विषम कश्यप ने वुशु ताऊलू, नीरज जोशी ने वुशु सांडा, लविश कुमार ने वुशु सांडा, शुभम चौधरी ने वुशु सांडा में कांस्य पदक जीता।
आपको बता दें कि अचोम तपस बचपन में चीनी फिल्मों में जैकी चैन और ब्रूस ली को देखा करते थे। उसके बाद उन्हें इस खेल के बारे में जानकारी ली और इसकी प्रैक्टिस की। तपस पहले जूनियर में मणिपुर से खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने लगातार 5 बार गोल्ड मेडल जीता है। अब वो उत्तराखंड में एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं तो वो इस बार सीनियर में उत्तराखंड से खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता।
गौरतलब है कि वुशु में ज्योति वर्मा बुधवार को ही कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वहीं आज देहरादून के नीरज जोशी, उत्तराखंड पुलिस में तैनात लंबिश कुंवर, शुभम चौधरी व देहरादून के साहिल कुरैशी का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है। आगे के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा तो गोल्ड या रजत की मुराद भी पूरी हो सकती है।