बीजेपी विधायक ने की प्रदेशाध्‍यक्ष को बर्खास्‍त करने की मांग,

उत्‍तराखंड के लकसर से बीजेपी विधायक संजय गुप्‍ता ने राज्‍य के बीजेपी प्रमुख मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्‍होंने कहा, ‘उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस चुनाव में कई भाजपा उम्मीदवारों की हार सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ काम किया है.

उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया. वह विश्‍वासघाती हैं. मैं भाजपा नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करता हूं.’

बता दें कि उत्‍तराखंड में सोमवार को 70 सीटों पर मतदान हुआ है.

 

Related posts