केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने परिवार के साथ किया बद्रीनाथ धान के दर्शन

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी मंगलवार को अपने परिवार के साथ बदरीनाथ पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनसे बामणी से चरण पादुका तक रोपवे निर्माण की मांग की।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुबह सवा दस बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने परिवार के साथ बदरीनाथ के दर्शन किए। वे वेदपाठ पूजा में भी शामिल हुए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उन्हें तुलसी की माला और अंगवस्त्र भेंट किए। पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री ने बदरीनाथ के मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए

Related posts