अवैध खनन का ट्रैक्टर रोकने गए सिपाही पर हमले के बाद उठ रहे सवाल

अवैध खनन का ट्रैक्टर रोकने गए सिपाही पर हमले की घटना के बाद तमाम सवाल भी उठ रहे हैं। सिपाही सैर पर निकला था लेकिन घटनास्थल पर उसकी कार भी मौजूद थी। सिपाही थाने में ही रहता है। ऐसे में वह कार लेने पहले थाने आया होगा।
बता दें कि कैंट पुलिस के अनुसार सिपाही रोज सैर पर जाता है। इसके बाद वह टपकेश्वर मंदिर भी जाता है। रविवार को जब वह सैर पर निकला तो उसे अवैध खनन की सूचना मिली तो वह सीधे वहीं चला गया।
हालांकि घटनास्थल थाने से पांच किलोमीटर दूर है। जाहिर है जब सूचना खनन से लदे ट्रैक्टर की थी तो आरोपी के भागने की भी संभावना थी। ऐसे में सिपाही को जल्द से जल्द वहां पर पहुंचना था।
इसके लिए वह कार से निकला। यदि वह कार से निकला तो सैर पर कैसे जा सकता है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। यदि कोई और मामला निकला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts