पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर उमड़ा लोगों का सैलाब

पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े। इससे शहर के अधिकांश होटल पैक हो गए। वहीं, चौक-चौराहों पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया।

इससे शहर के चौक-चौराहों पर बार-बार ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ा। वहीं, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मसूरी में करीब 70 फीसदी होटल पैक रहे। इससे होटल कारोबारियों के साथ ही व्यापारियों के चेहरे खिल गए।

 

Related posts