उत्तराखंड -दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट,देहरादून-मसूरी में हुई बारिश

उत्तराखंड में आज भी दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। देहरादून और मसूरी में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में 26 जुलाई को भी भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश भर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया। जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।

Related posts