उत्तराखंड दोपहर बाद बिगड़ा मौसम, यमुनोत्री धाम में आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश

उत्तराखंड में आज बुधवार को दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली।  यमुनोत्री धाम समेत आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, बड़कोट तहसील में आंधी-तूफान आया। यमुनोत्री धाम के पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया कि धाम में पहले आंधी-तूफान आया उसके बाद तेज बारिश। बारिश के चलते श्रद्धालु जगह-जगह रुके हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 अक्तूबर तक सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Related posts