DGP उत्तराखंड हुए नाराज, कही ये बड़ी बात

आदेश के बाद भी हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश न दिए जाने पर डीजीपी अशोक कुमार ने नाराजगी जताई है।

डीजीपी ने सभी जनपद प्रभारियों और एसपी जीआरपी को पत्र भेजकर इस आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराने और हर 15 दिन में रेंज स्तर से इसकी आख्या भिजवाने के आदेश दिए हैं।

सभी जनपद प्रभारियों को भेजे गए लिखित आदेश में डीजीपी की ओर से कहा गया है कि राज्य भर में 11412 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए था। लेकिन मात्र 477 को इसका लाभ मिल पाया है। रेंज स्तर से मिले आंकड़ों में कोविड-19 व चुनाव ड्यूटी को इसकी वजह बताया गया है।

अब काम का दबाव कम करने के लिए सभी कर्मियों को यह राहत दी जा रही है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जनपदों के प्रत्येक थाना, चौकी और पुलिस लाइन को 15 दिन के भीतर इस व्यवस्था को लागू करने की आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Related posts