NIOS परीक्षाएं मार्च और अप्रैल माह में होंगी

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल माह में होंगी इसके लिए एनआईओएस द्वारा हॉल टिकट भी जारी कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक एनआईओएस की प्रयोगात्मक परीक्षा अध्ययन केंद्रों और परीक्षा केंद्रों पर होंगी। जिसके लिए एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के हॉल टिकट उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर परीक्षा दे सकेंगे यह भी कहा गया है कि शिक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर अपना एनआईओएस का आई कार्ड वैध फोटो पहचान पत्र और हॉल टिकट अवश्य लेकर जाएं। इसके अलावा प्रयोगात्मक परीक्षा देने से पहले 30 मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि समय रहते सीट सुनिश्चित हो सके।

Related posts