अब सोशल मीडिया पर MDDA की होगी पैनी नजर, प्रॉपर्टी के धंधेबाजों पर कसेगा शिकंजा

देहरादूनः गूगल हो या फेसबुक या फिर व्हाट्सएप या ओएलक्स, यूट्यूब जैसे ऑनलाइन माध्यम, इन सभी में प्रॉपर्टी के धंधेबाजों की कमी नहीं है। कुछ लोग वैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं तो कई फर्जीवाड़े की नीयत से लोगों को जमीन, फ्लैट और मकान दिखा रहे हैं। कृषि भूमि और दूसरों की भूमि या सरकारी भूमि को भी बेचने से गुरेज नहीं किया जा रहा है। ऑनलाइन चल रहे प्रॉपर्टी के कारोबार में भूमाफिया भी नागरिकों की खून-पसीने की कमाई हड़पने के लिए घात लगाए बैठे हैं। हालांकि,एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ऐसे धंधेबाजों को ट्रैक करने के लिए 06 सदस्यीय टीम गठित कर दी है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से फ्लैट की बिक्री से लेकर प्लाटिंग और लेआउट पास कराए जाने की भ्रामक सूचनाएं भी प्रसारित कराई जा रही हैं। इस खेल में भूमाफिया से लेकर साइबर ठग भी शामिल हो सकते हैं। जिनका उद्देश्य भोलेभाले नागरिकों की गाढ़ी कमाई को लूटना होता है। ऐसे व्यक्तियों को ट्रैक करने के साथ ही उन पर कार्रवाई के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। यह टीम इंटरनेट मीडिया के सभी संभावित माध्यम पर निगरानी रखेगी और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर विधिक और अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपाध्यक्ष तिवारी ने ट्रैकिंग की साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश टीम को दिए हैं।