उत्तराखंड कांग्रेस ने इस नेता को किया 6 साल के लिए निष्कासित, सपा ने इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव का परिणाम आ गया है। चुनाव परिणाम के बाद दो नेताओं पर गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उधमसिंह नगर में एक नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है तो वहीं सपा ने काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट में मेयर पद के लिए पर्चा भरने वाले समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद को पार्टी ने बाहर कर दिया है। बता दें कि, काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट से मेयर पद का पर्चा भरने वाले समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद ने नामांकन पत्र वापस ले लिया था।
वहीं उधमसिंह नगर के अनिल सिंह पर कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर पत्र जारी किया है। जारी पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी धर्म निरपेक्ष पार्टी है जो सभी धर्मों एवं जातियों का पूर्ण सम्मान करती है। आपके द्वारा कांग्रेस पार्टी की धर्म निरपेक्षता एवं भारतीय गणराज्य की अवधारणा के विरूद्ध एक जाति विशेष के खिलाफ घोर आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिससे कांग्रेस पार्टी की गरिमा को गहरा आघात लगा है तथा संगठन की छबि धूमिल हुई है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आपकी टिप्पणी को अपमानजनक मानते हुए अपने नोटिस पत्र संख्या 1006/25 दिनांक 24 जनवरी 2025 के माध्यम से आपको 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे परन्तु आपके द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों की अवहेलनां की गई जिसे पार्टी नेतृत्व घोर अनुशासनहीनता मानता है।
आपके इस पार्टी विरोधी कृत्य के लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको तत्कालि प्रभाव से 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।