आज खोले गए राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट, पर्यटकों का किया गया स्वागत

आज बुधवार सुबह राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट खोल दिए गए। इस दौरान पर्यटकों का स्वागत किया गया। चीला रेंज के साथ-साथ रसिया बर्ड, रानीपुर अन्य रेंज के गेट भी सैलानियों के लिए खोले गए।

राजाजी नेशनल पार्क के अधकािरयों ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद चीला रेंज गेट को खोला। इसके बाद अधिकारियों ने यहां पहुंचे पर्यटकों का स्वागत किया।

Related posts