उत्तराखंड में अगले वित्त वर्ष से बिजली फिर महंगी हो सकती है। मंगलवार को यूपीसीएल बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा। इस आधार पर ही यूपीसीएल 15 दिसंबर तक नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा।हर साल तीनों ऊर्जा निगम 30 नवंबर तक नियामक आयोग में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव देते हैं। इस साल यूजेवीएनएल और पिटकुल ने टैरिफ की याचिका नियामक आयोग में दायर कर दी है, लेकिन यूपीसीएल ने अतिरिक्त समय मांगा था।सोमवार को यूपीसीएल में ऑडिट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें यूपीसीएल के भावी खर्चों और कमाई पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि यूपीसीएल ने जो टैरिफ प्रस्तावित किया है, वह कहीं न कहीं आने वाले वर्षों में निगम को घाटे से उबारने में मदद करेगाअब मंगलवार को यूपीसीएल मुख्यालय में बोर्ड बैठक होगी, जिसमें दरों में बढ़ोतरी के इस टैरिफ प्रस्ताव को रखा जाएगा। बोर्ड की अंतिम मुहर लगने के बाद ही यूपीसीएल इसे लेकर नियामक आयोग जाएगा। इसके बाद नियामक आयोग इस पर जन सुनवाई करेगा और फिर एक अप्रैल 2023 से नई विद्युत दरें लागू हो जाएंगी
Related posts
-
होली पर हुड़दंग और हादसों में 14 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा हुए घायल
होली पर उत्तराखंड में जहां एक ओर त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, जमकर हुड़दंग... -
550 शिक्षक-कर्मियों ने कराया यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण
काशीपुर: डेढ़ दशक पूर्व के विवाहित शिक्षकों और कर्मियों ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल पर... -
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रान्तीय चुनाव सम्पन्न…
देहरादून: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज परिषद कार्यलय गांधी रोड में राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी...