द कश्मीर फाइल्स में उत्तराखण्ड के तन्मय ने निभाई है अब्दुल की भूमिका

कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में उत्तराखंड के उभरते हुए कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है। उन्ही प्रतिभाओं में एक उभरते हुए बाल कलाकार तन्मय लोहनी ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है। बता दें कि देहरादून निवासी तन्मय लोहनी ने इस फिल्म में अनुपम खेर के पोते शिवा के दोस्त अब्दुल का किरदार निभाया है।

बताते चलें कि तन्मय लोहनी की माता मूल रूप से हल्द्वानी आवास विकास की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि तन्मय को बचपन से ही अभिनय करने का शौक रहा है। इसके लिए तन्मय काफी मेहनत भी करते थे तन्मय की यही मेहनत उनको इस किरदार तक खींच ले आई तन्मय का चयन द कश्मीर फाइल के अब्दुल के लिए हो गया। इस फिल्म में बेहतर अभिनय करने के लिए कुछ दिन पहले उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस किरदार के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।

 

Related posts